हनुमान बेनीवाल के स्वास्थ्य को लेकर एक बड़ी खबर

मेरे शीघ्र स्वस्थ होने की मिल रही लाखों दुआओं एवं शुभकामनाओं से अभिभूत हूँ

कोरोना रूपी वैश्विक महामारी के दौर में चिकित्सकों,पैरा मेडिकल स्टाफ व चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े लोगों का बहुत बड़ा योगदान जन सेवा में रहा,हमारे राज्य व देश के मेडिकल स्टाफ में कृतव्य भाव के साथ अपनत्व भी है जिससे मरीजों को स्वास्थ्य लाभ जल्दी प्राप्त होता है !


राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संस्थापक एवं नागौर सांसद श्रीहनुमान बेनीवाल कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद राजस्थान समेत उत्तर भारत से उनके लाखों चाहने वाले दुआएं एवं शुभकामनाएं दे रहें हैं।

कल शाम को नागौर सांसद ने एक ट्वीट में लोगों के इस अभूतपूर्व स्नेह के लिए धन्यवाद दिया।

न्यूज़ थड़ी से विशेष वार्ता में हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मैंने आज तक निस्वार्थ भाव से प्रदेश के किसान जवान की आवाज़ उठाई एवं मेरे सामर्थ्य अनुसार सदैव उनकी सेवा करने की कोशिश की, आज जब मैं कोरोना पॉजिटिव हूँ तो मेरे युवा साथियों द्वारा की जा रही दुआओं से मैं अभिभूत हूँ।

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि कोरोना के इस दौर ने मुझे दोगुनी ताकत के साथ जनसेवा का संदेश दिया है कि कोरोना से नेगेटिव होने के बाद पूरी जान से मेरे किसान भाइयों की सेवा करूँ।

ईश्वर शायद मुझे मेरे जीवन का आंकलन करने के लिए इस दौर से गुजार रहा है।

खींवसर- एसडीएम की फिर बड़ी कार्रवाई, अवैध खनन पर कस रहे हैं शिकंजा

खींवसर- एसडीएम की फिर बड़ी कार्रवाई, अवैध खनन पर कस रहे हैं शिकंजा


खींवसर, नागौर




नागौर के खींवसर क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है। आज उपखंड अधिकारी अमित चौधरी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मौके से चार जेसीबी व एक ट्रैक्टर को बरामद किया है। एसडीएम द्वारा यह कार्रवाई भावंडा क्षेत्र में की गई है। सूचना मिलने के बाद एसडीएम जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और अवैध खनन माफियाओं पर त्वरित कार्यवाही की। नवनियुक्त एसडीएम अमित चौधरी द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई से अवैध माफियाओं में खलबली मच गई है।

पिछले दिनों हुआ था विवाद

खींवसर एसडीएम अमित चौधरी को नियुक्ति के तुरंत बाद ही विवादों का सामना करना पड़ा था। पिछले दिनों उन पर आरोप लगे थे कि उन्होंने आम नागरिक के साथ मारपीट की है। इस प्रकरण को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी नाराजगी प्रकट करते हुए एसडीएम की शिकायत मुख्य सचिव से करी थी। नागौर जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसडीएम खिवसर द्वारा की जा रहे कार्यों की सराहना की थी।

राणीगांव के पास दो युवकों को पीट-पीट कर की हत्या, सांसद बेनीवाल ने कहा - जिले में पुलिस का इकबाल खत्म

गच्छीपुरा/नागौर. जिले की मकराना तहसील के ग्राम राणी गांव के पास हाइवे पर गुरुवार देर रात दो युवकों के शव मिलने से आस पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। थानाधिकारी अब्दुल रहुफ खोखर ने बताया कि गुरुवार रात साढ़े आठ बजे पुलिस को सूचना मिली कि हाइवे पर दो युवक खून से लथपथ हुए पड़े हैं।
पुलिस ने तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर नागौर एसपी विकास पाठक को घटना से अवगत कराया, जिस पर एसपी पाठक ने घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर मोबाइल से उनकी पहचान राजेश मेघवाल पुत्र भंवरलाल व मुकेश नायक पुत्र कानाराम निवासी कालवा छोटा के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को मौके पर बुलाकर सभी साक्ष्य जुटाकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए गच्छीपुरा सीएचसी पंहुचाएं। शुक्रवार को परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर दोपहर बाद तीन बजे शव परिजनों को सौंप दिए।
जिले में दलित युवकों का हत्याकांड अमानवीय कृत्य, जिले में पुलिस का इकबाल खत्म - सांसद बेनीवाल
नागौर जिले के मकराना-खाटू मुख्य सडक़ मार्ग पर गुरुवार देर रात बिणजारी फांटे के पास कालवा गांव के दलित युवक राजेश मेघवाल व मुकेश नायक की हत्या करके फेंके गए शवों के प्रकरण में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने पुलिस अधीक्षक व पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा किया है। सांसद ने कहा कि नागौर जैसे बड़े जिले को संभालने में एसपी पूरी तरह से नाकाम है। उन्होंने कहा कि इस तरह 2 दलित युवकों की हत्या हो जाना इस बात की और इंगित करता है कि जिले में पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है।
उन्होंने नागौर के करणू में घटित नायक समाज के युवकों के साथ अमानवीय कृत्य, पुलिस अफसरों से पीडि़त होकर पुलिस कार्मिक गेनाराम मेघवाल द्वारा परिजनों सहित आत्महत्या कर लेने के प्रकरण और हाल ही में एसपी ऑफिस में कार्यरत एक कार्मिक द्वारा प्रताडि़त होकर आत्महत्या कर लेने के प्रकरण सहित जिले में घटित दलित अत्याचार के मामलों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दलित हितैषी शासन का ढोंग करने वाले गहलोत के शासन में जिले में दलितों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ी है।
सांसद ने मामले में राज्य के मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, एडीजी क्राइम से एसपी को हटाने की मांग की। साथ ही घटना स्थल से जुड़े थानाधिकारी व अन्य अधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय करने की मांग की। साथ ही उच्च स्तरीय जांच करके दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
तीन दिन में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो देंगे धरना
सांसद ने गत 6 मई को जिले के पीलवा पुलिस स्टेशन में नाबालिग लडक़ी के साथ हुए बलात्कार के मामले में अभी तक मुलजिम की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर रोष व्यक्त किया। शुक्रवार को पीडि़त पक्ष के परिजनों ने सांसद से मुलाकात की। उसके बाद सांसद बेनीवाल ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) बीएल सोनी व अजमेर रेंज आईजी हवासिंह घुमरिया से दूरभाष पर वार्ता करके मामले में आरोपी की गिरफ्तारी करने की मांग की। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि आगामी 3 दिवस में मुलजिम गिरफ्तार नहीं हुआ तो वे स्वयं पीलवा थाने के बाहर धरने पर बैठेंगे।

क्या प्रधानमंत्री मोदी के मंत्री परिषद विस्तार में हनुमान बेनीवाल को मौका मिलेगा, विश्लेषण

क्या प्रधानमंत्री मोदी के मंत्री परिषद विस्तार में हनुमान बेनीवाल को मौका मिलेगा, विश्लेषण
क्या प्रधानमंत्री मोदी के मंत्री परिषद विस्तार में हनुमान बेनीवाल को मौका मिलेगा, विश्लेषण


सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है कि इस माह के अंत तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रिपरिषद में कुछ फेरबदल करते हुए विस्तार भी कर सकते हैं। जानकारों की माने तो मोदी के मंत्री परिषद में कुछ नए चेहरों की एंट्री भी हो सकती है। पीएम मोदी इस दरमियान सरकार गठन से लेकर अब तक के मंत्रियों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा भी करने जा रहे हैं अतः हो सकता हैं कि कुछ फेरबदल मंत्रिपरिषद के अंदर भी हो।

Hanuman Beniwal also demanded to open an additional Kendriya ...


राजस्थान में भी मोदी के मंत्री परिषद विस्तार की खबर के बाद राजनीतिक हलचल प्रारंभ हो गई है। राजस्थान की सभी 25 सांसद एनडीए सरकार का हिस्सा है एवं इनमें से तीन सांसद फिलहाल केंद्र सरकार में मंत्री की भूमिका में है। गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल व कैलाश चौधरी फिलहाल एनडीए सरकार में मंत्री पद की भूमिका निभा रहे है। अब प्रधानमंत्री मोदी के मंत्री परिषद फेरबदल एवं विस्तार तथा नए चेहरों की एंट्री को लेकर राजस्थान के कई सांसदों की उम्मीदें भी जगी है कि उन्हें भी एनडीए सरकार में मंत्री परिषद में शामिल होने का मौका मिलेगा।

मोदी मंत्री परिषद के विस्तार में नए चेहरे कोनसे शामिल होंगे, इसको लेकर भी अटकलें प्रारंभ हो गई है। फिलहाल राजस्थान से किरोड़ी लाल मीणा, हनुमान बेनीवाल, दिया कुमारी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ एवं जितेंद्र सिंह प्रमुख हैं।

हनुमान बेनीवाल एनडीए के घटक दल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नागौर से सांसद हैं एवं राजस्थान में काफी लोकप्रिय सियासी चेहरा माने जाते हैं। बेनीवाल की लोकप्रियता को भुनाने के लिए ही लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उनके साथ गठबंधन किया था। अब मंत्रिपरिषद विस्तार में भी आरएलपी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों को उम्मीद है कि उनकी पार्टी के हनुमान बेनीवाल को एनडीए सरकार की मंत्रिपरिषद में शामिल किया जाएगा। बेनीवाल के कद एवं उनकी लोकप्रियता तथा जातीय समीकरण को देखते हुए यह संभावना भी बन रही है कि उन्हें एनडीए सरकार के मंत्री परिषद में शामिल किया जा सकता है। बेनीवाल ने विगत 1 साल में सदन में अपने बेबाक अंदाज व सक्रियता से सबका ध्यान आकर्षित किया है, इस दौरान बेनीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी कई बार मिल चुके हैं एवं गृह मंत्री अमित शाह एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कई बड़े कैबिनेट मंत्रियों से भी उनकी मुलाकात हुई हैं। बेनीवाल के भारतीय जनता पार्टी के केंद्र के बड़े नेताओं के साथ नजदीकी संबंध जाहिर करते हैं कि एनडीए सरकार में उनकी भूमिका भी काफी महत्वपूर्ण है। अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब मंत्रिपरिषद का विस्तार करते हैं तो हनुमान बेनीवाल को उनके मंत्रीमंडल या मंत्रिपरिषद में जगह मिलती है या नहीं।

भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को दिल्ली के एम्स में भर्ती




  भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया है। सिर और आंख की बीमारी की वजह से उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। यह कहा जा रहा है कि कांग्रेस सरकार के दौरान गिरफ्तारी के समय उनके द्वारा पूछताछ के दौरान प्रज्ञा सिंह ठाकुर को प्रताड़ित किया गया था, इसी दौरान उनसे सिर और आंख में चोट आई थी। मध्य प्रदेश के पन्ना में एक दिन में सात कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वहीं शहडोल में तीन और पॉजिटिव मरीज मिले हैं। सेंधवा में देर रात दीवार गिरने से पड़ोस के घर की छत गिर गई, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से जुड़ी अपडेट व अन्य खबरों के लिए पढ़ि‍ए यहां…


ये भी पढ़ेंः  गरीबी छोड़ राजा की तरह जीवन बिताएंगी यह 5 राशियां, भोलेनाथ करेंगे पैसों की बारिश


धार में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव
धार जिले में एक और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिले में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 124 हो गई है। यहां 3 लोगों की मौत भी हुई है। 107 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि एक्टिव केस 14 हैं।
डिंडोरी में मुंबई से लौटी महिला कोरोना पॉजिटिव निकली
डिंडोरी जनपद मुख्यालय शहपुरा के क्वॉरटाइन सेंटर में भर्ती मुंबई से लौटी 25 वर्षीय महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जानकारी में बताया गया कि एक ही परिवार के 12 सदस्य मुंबई से लौटे थे, जिनमें से अब तक 10 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है। इस परिवार में 2 बच्चे भी शामिल हैं, जिनकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है जिले में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। दो मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 18 पहुंच गई है।

ये भी पढ़ेंः अब तो शादीशुदा लोगों को हर साल मिलेंगे 73000 रुपए, करना होगा बस ये काम, पढ़े पूरी खबर

खरगोन 12 नए केस, अब तक 137
खरगोन जिले में 12 नए कोरोना संक्रमित मिले। इनमें खरगोन के एक ही परिवार के 6 सदस्य शामिल है। जिले में अब तक 137 लोग संक्रमित हुए हैं। 10 लोगों की मौत हुई है। 102 स्वस्थ हुए हैं। 25 मरीजों का इलाज चल रहा है।
मंदसौर में दो कोरोना पॉजिटिव मिले, आंकड़ा पहुंचा 92 पर
मंदसौर में बीते तीन दिनों से लगातार कोरोना सैंपल की निगेटिव रिपोर्ट मिल रही थी। लेकिन शुक्रवार देर रात आई रिपोर्ट के अनुसार दो पॉजिटिव मरीज बढ़े है। इसमें एक भानपुरा की युवती तो एक मंदसौर का वृद्ध शामिल है। सीएमएचओ डॉ. महेश मालवीय ने बताया कि कुल 76 सैंपल की रिपोर्ट आई है। इसमें दो नए पॉजिटिव केस मिले हैं।

नीमच में दो और कोरोना पॉजिटिव मिले
नीमच में शनिवार सुबह मिली 22 रिपोर्ट में दो पॉजिटिव आई है। एक जावद और एक उमेदपुरा का व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। यहां अब तक कुल 201 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। जावद में 112 और उमेदपुरा में 18 संक्रमित मिले हैं।

शिवपुरी जिले में टिड्डी दल का हमला
शिवपुरी शहर से लगे मझेरा ग्राम सहित कोलारस इलाके के रिझारी व अन्य गांवों में टिड्डी दल ने शनिवार सुबह हमला बोल दिया। इससे सब्जी फसल को नुकसान की खबर है और अब यह शिवपुरी शहर की तरफ बढ़ रहा है।

पन्ना जिले में 1 दिन में 7 कोरोना वायरस के मरीज मिलने से हड़कंप
पन्ना जिले में एक के बाद एक लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। 29 मई को पन्ना जिले में 7 मरीज पाए गए हैं, जिससे अब यहां मरीजों की संख्या 11 हो गई है। जिसमें दो कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज में एक पन्ना नगर के धाम मोहल्ला का 19 वर्षीय युवक और दूसरा पन्ना की तहसील पवई के श्यामगिरी का 22 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। जो गुजरात से पन्ना आए हुए थे। वहीं दूसरी जांच रिपोर्ट रात साढ़े 11 बजे आई जिसमें रिपोर्ट के आधार पर 5 और लोग पॉजिटिव आए हैं जो सभी बरबसपुरा के हैं।

सेंधवा में दीवार और छत गिरने से एक व्यक्ति घायल
सेंधवा में मैकेनिक नगर स्थित एक रेस्टोरेंट्स की पुरानी दीवार गिरने से पड़ोस के मकान की टीन और आरसीसी की छत धराशाही हो गई। जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया। वहीं घर के अंदर रखा इलेक्ट्रॉनिक और घरेलू सामान क्षतिग्रस्त हो गया। घटना रात 2:30 बजे की है। जानकारी के मुताबिक मैकेनिक नगर स्थित एक मंजिला रेस्टोरेंट की पुरानी दीवार अचानक पड़ोस में बने मकान की छत पर गिर गई। जिसके कारण नीचे सो रहे अक्षय कपूर को पैर व सिर में चोट आई। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका उपचार किया गया।

शहडोल में मिले तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
शहडोल में एक बार फिर शहडोल के लोगों को चिंता देनेवाली खबर सामने आई है। शुक्रवार की देर रात जबलपुर से आई रिपोर्ट में तीन मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। जिला मुख्यालय के सोहागपुर तहसील अंतर्गत ग्राम ककरहाई के रहने वाले तीन लोगों की रिपोर्ट शुक्रवार की देर शाम कोरोना पॉजिटिव आई है। कोरोना नोडल अधिकारी अंशुमान सोनारे ने बताया कि यह तीनों मरीज मुंबई से शहडोल आए हैं। जिसके बाद जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ज्यादा सख्त और सतर्क हो गया है। मरीजों के आते ही उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया था। और इनके सैंपल जांच के लिए जबलपुर भेजे गए थे। जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पूरे एरिया को कंटेनमेंट एरिया में तब्दील कर दिया गया है। जिले मे अब एक्टिव केस की संख्या 6 हो गई है और 3 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। इस तरह अब कुल 9 मरीज शहडोल के खाते में दर्ज हो चुके हैं। अब 6 का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

जब शमी पर भड़के थे कप्तान धोनी; कहा - मेरे सामने बहुत लोग आए और गए, बेवकूफ किसी और को बना

जब शमी पर भड़के थे कप्तान धोनी; कहा - मेरे सामने बहुत लोग आए और गए, बेवकूफ किसी और को बना



तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ी के साथ खेलते हुए लगातार नई चीजें सीखने को मिलती हैं।

अपने शांत स्वभाव के लिए पहचाने जाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने भी कई बार खिलाड़ियों के गलती करने पर अपना आपा खोया है। हालांकि धोनी मैदान पर किसी खिलाड़ी को डांटने कम ही दिखे हैं लेकिन मैदान के बाहर उन्होंने कई बार टीम की क्लास लगाई है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने बंगाल रणजी टीम के अपने साथी खिलाड़ी मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) के साथ इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान ऐसा ही एक किस्सा याद किया।
शमी ने साल 2014 में न्यूजीलैंड दौरे पर खेले गए वेलिंगटन टेस्ट में हुई घटना का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि मैच के दौरान उनके ओवर में विराट कोहली (Virat Kohli) ने ब्रैंडन मैक्कुलम (Brendon McCullum) का कैच छोड़ा था, जिन्होंने आगे जाकर 302 रनों की शानदार पारी खेली थी। कैच छूटने के बाद शमी ने मैक्कुलम के खिलाफ बाउंसर डाली, जिस पर धोनी भड़क गए।
शमी ने कहा, "उस दिन जब मैक्कुलम 14 रन पर ड्रॉप हुआ तो मैंने सोचा, ठीक है हमें जल्द उसे वापस भेजेंगे। फिर वो अगले दिन लंच तक बल्लेबाजी कर गया। वो टी ब्रेक तक खेलता रहा और दिन का खेल खत्म होने वाला था तो मैंने विराट से पूछा कि उसने क्यों वो कैच छोड़ा।
जाहिर तौर पर शमी मैक्कुलम की पारी से परेशान थे और उन्होंने अपना गुस्सा तेज बाउंसर फेंककर निकाला। उन्होंने कहा, "मैक्कुलम ने फिर 300 रन बना दिए। उस दिन लंच से पहले एक और बल्लेबाज का कैच छूटा। मैं दौड़ कर आया और लंच से पहले की आखिरी गेंद पर बाउंसर मारा। गेंद माही भाई के सिर के ऊपर से गई।
उन्होंने कहा, "जब हम ड्रेसिंग रूम की तरफ वापस जा रहे थे तो माही भाई मेरे पास आए और कहा कि मुझे पता कि कैच ड्रॉप हुआ लेकिन तुम्हें आखिरी गेंद ठीक से करानी चाहिए थी। मैंने उनसे कहा कि गेंद मेरे हाथ से स्लिप हो गई। माही भाई ने मुझे थोड़ी कड़ी भाषा में बोला 'देखो बेटा, बहुत लोग आए मेरे सामने, बहुत लोग खेल के चले गए, झूठ मत बोल'।
शमी ने आगे की घटना को यादकर कहा, "उन्होंने अलग तरीके से थोड़ा आक्रामक होकर वो बात कही। उन्होंने आगे कहा 'बेटा तुम्हारे सीनियर है, तुम्हारे कप्तान हैं, ये बेवकूफ किसी और को बनाना'। मैंने माही भाई की कप्तानी में तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया। वो इतने महान खिलाड़ी हैं, आप उनसे सीखते रहते हैं।

जावेद अख्तर बोले – लाउडस्पीकर पर अजान से होती है परेशानी, अब खुद से ही बंद कर दें

जावेद अख्तर बोले – लाउडस्पीकर पर अजान से होती है परेशानी, अब खुद से ही बंद कर दें



‘लाउडस्पीकर’ पर अजान का मुद्दा उठाते हुए स्क्रिप्ट और लिरिस्ट राइटर जावेद अख्तर शनिवार को कहा कि लाउडस्पीकर पर अजान से परेशानी होती है। ऐसे में इसे खुद ही बंद कर देना चाहिए।
जावेद अख्तर ने अपने ट्वीट में लिखा, “भारत में तकरीबन 50 साल तक लाउड स्पीकर पर अजान हराम थी। इसके बाद ये हलाल हो गई और इस कदर हलाल हुई कि इसकी कोई सीमा ही नहीं रही। अजान करना ठीक है लेकिन लाउड स्पीकर पर इसे करना दूसरों के लिए दिक्कत का सबब बन जाता है। मुझे उम्मीद कि कम से कम इस बार वो इसे खुद करेंगे।”
इससे कुछ घंटे पहले शनिवार को ही अख्तर ने एक वीडियो ट्वीट करके सरकार पर निशाना साधा था। वीडियो में कुछ मजदूर सड़क पर दौड़ते हुए दिखाई दे रहे थे। दरअसल वे दौड़कर एक ट्रक पर चढ़ना चाहते थे। लॉकडाउन की वजह से बेरोजगार हुए ये मरीज अपने गांवों की तरफ जा रहे थे। इस पर तंज के लहजे में जावेद अख्तर ने लिखा, ‘देश तेजी से विकास की ओर दौड़ रहा है।’
गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब अजान को लेकर विवाद हुआ हो, इससे पहले सोनू निगम ने भी आपत्तिजनक बयान दिए थे। उन्होने ट्वीट किया था, “ईश्वर सभी को आशीर्वाद दें। मैं मुस्लिम नहीं हूं और मुझे सुबह अजान से जागना पड़ता हैभारत में इस जोर जबरदस्ती की धार्मिकता खत्म हो जाएगी।”
विज्ञापन



‘लाउडस्पीकर’ पर अजान का मुद्दा उठाते हुए स्क्रिप्ट और लिरिस्ट राइटर जावेद अख्तर शनिवार को कहा कि लाउडस्पीकर पर अजान से परेशानी होती है। ऐसे में इसे खुद ही बंद कर देना चाहिए।
जावेद अख्तर ने अपने ट्वीट में लिखा, “भारत में तकरीबन 50 साल तक लाउड स्पीकर पर अजान हराम थी। इसके बाद ये हलाल हो गई और इस कदर हलाल हुई कि इसकी कोई सीमा ही नहीं रही। अजान करना ठीक है लेकिन लाउड स्पीकर पर इसे करना दूसरों के लिए दिक्कत का सबब बन जाता है। मुझे उम्मीद कि कम से कम इस बार वो इसे खुद करेंगे।”
इससे कुछ घंटे पहले शनिवार को ही अख्तर ने एक वीडियो ट्वीट करके सरकार पर निशाना साधा था। वीडियो में कुछ मजदूर सड़क पर दौड़ते हुए दिखाई दे रहे थे। दरअसल वे दौड़कर एक ट्रक पर चढ़ना चाहते थे। लॉकडाउन की वजह से बेरोजगार हुए ये मरीज अपने गांवों की तरफ जा रहे थे। इस पर तंज के लहजे में जावेद अख्तर ने लिखा, ‘देश तेजी से विकास की ओर दौड़ रहा है।’
गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब अजान को लेकर विवाद हुआ हो, इससे पहले सोनू निगम ने भी आपत्तिजनक बयान दिए थे। उन्होने ट्वीट किया था, “ईश्वर सभी को आशीर्वाद दें। मैं मुस्लिम नहीं हूं और मुझे सुबह अजान से जागना पड़ता हैभारत में इस जोर जबरदस्ती की धार्मिकता खत्म हो जाएगी।”
विज्ञापन