जावेद अख्तर बोले – लाउडस्पीकर पर अजान से होती है परेशानी, अब खुद से ही बंद कर दें

जावेद अख्तर बोले – लाउडस्पीकर पर अजान से होती है परेशानी, अब खुद से ही बंद कर दें



‘लाउडस्पीकर’ पर अजान का मुद्दा उठाते हुए स्क्रिप्ट और लिरिस्ट राइटर जावेद अख्तर शनिवार को कहा कि लाउडस्पीकर पर अजान से परेशानी होती है। ऐसे में इसे खुद ही बंद कर देना चाहिए।
जावेद अख्तर ने अपने ट्वीट में लिखा, “भारत में तकरीबन 50 साल तक लाउड स्पीकर पर अजान हराम थी। इसके बाद ये हलाल हो गई और इस कदर हलाल हुई कि इसकी कोई सीमा ही नहीं रही। अजान करना ठीक है लेकिन लाउड स्पीकर पर इसे करना दूसरों के लिए दिक्कत का सबब बन जाता है। मुझे उम्मीद कि कम से कम इस बार वो इसे खुद करेंगे।”
इससे कुछ घंटे पहले शनिवार को ही अख्तर ने एक वीडियो ट्वीट करके सरकार पर निशाना साधा था। वीडियो में कुछ मजदूर सड़क पर दौड़ते हुए दिखाई दे रहे थे। दरअसल वे दौड़कर एक ट्रक पर चढ़ना चाहते थे। लॉकडाउन की वजह से बेरोजगार हुए ये मरीज अपने गांवों की तरफ जा रहे थे। इस पर तंज के लहजे में जावेद अख्तर ने लिखा, ‘देश तेजी से विकास की ओर दौड़ रहा है।’
गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब अजान को लेकर विवाद हुआ हो, इससे पहले सोनू निगम ने भी आपत्तिजनक बयान दिए थे। उन्होने ट्वीट किया था, “ईश्वर सभी को आशीर्वाद दें। मैं मुस्लिम नहीं हूं और मुझे सुबह अजान से जागना पड़ता हैभारत में इस जोर जबरदस्ती की धार्मिकता खत्म हो जाएगी।”
विज्ञापन



‘लाउडस्पीकर’ पर अजान का मुद्दा उठाते हुए स्क्रिप्ट और लिरिस्ट राइटर जावेद अख्तर शनिवार को कहा कि लाउडस्पीकर पर अजान से परेशानी होती है। ऐसे में इसे खुद ही बंद कर देना चाहिए।
जावेद अख्तर ने अपने ट्वीट में लिखा, “भारत में तकरीबन 50 साल तक लाउड स्पीकर पर अजान हराम थी। इसके बाद ये हलाल हो गई और इस कदर हलाल हुई कि इसकी कोई सीमा ही नहीं रही। अजान करना ठीक है लेकिन लाउड स्पीकर पर इसे करना दूसरों के लिए दिक्कत का सबब बन जाता है। मुझे उम्मीद कि कम से कम इस बार वो इसे खुद करेंगे।”
इससे कुछ घंटे पहले शनिवार को ही अख्तर ने एक वीडियो ट्वीट करके सरकार पर निशाना साधा था। वीडियो में कुछ मजदूर सड़क पर दौड़ते हुए दिखाई दे रहे थे। दरअसल वे दौड़कर एक ट्रक पर चढ़ना चाहते थे। लॉकडाउन की वजह से बेरोजगार हुए ये मरीज अपने गांवों की तरफ जा रहे थे। इस पर तंज के लहजे में जावेद अख्तर ने लिखा, ‘देश तेजी से विकास की ओर दौड़ रहा है।’
गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब अजान को लेकर विवाद हुआ हो, इससे पहले सोनू निगम ने भी आपत्तिजनक बयान दिए थे। उन्होने ट्वीट किया था, “ईश्वर सभी को आशीर्वाद दें। मैं मुस्लिम नहीं हूं और मुझे सुबह अजान से जागना पड़ता हैभारत में इस जोर जबरदस्ती की धार्मिकता खत्म हो जाएगी।”
विज्ञापन

राहुल गांधी ने खोली पोल मोदी को लग सकता है बहुत बड़ा झटका.

राहुल गाँधी की प्रेस वार्ता, बोले- लॉकडाउन खोले सरकार, मर रही इकॉनमी



राहुल गाँधी की प्रेस वार्ता, बोले- लॉकडाउन खोले सरकार, मर रही इकॉनमी
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज शुक्रवार को कोरोना वायरस महामारी के मुद्दे पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रेस वार्ता को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को फिर से शुरू करने की जरूरत है। हम समय गंवा रहे हैं। केरल की वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि अभी सरकार की आलोचना करने का वक़्त नहीं है, किन्तु सरकार को लॉकडाउन हटाने पर फैसला करना चाहिए।
राहुल गाँधी ने आगे कहा कि सरकार को फौरन लोगों के परिवार के लिए साढ़े सात हजार रुपये की राशि स्वीकृत करनी चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि लघु और माध्यम उद्योग (MSME) सेक्टर को क्रेडिट सुरक्षा योजना, छह महीने की ब्याज सब्सिडी देने की आवश्यकता है। वहीं, बड़े बिजनेस को भी सुरक्षा देने की जरुरत है।
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी की एक अलग तरह की शैली है, किन्तु हमें कोरोना से लड़ने के लिए मजबूत सीएम, स्थानीय नेता, डीएम की आवश्यकता है। राहुल गांधी ने कहा कि भारत में आर्थिक विकास को बढ़ाने के लिए घरेलू खपत आरंभ करने की आवश्यकता है। घरेलू खपत भारतीय इकॉनमी की जीवन रेखा है। आपको बता दें कि लंबे समय से देशभर में लॉक डाउन से इकॉनमी पर काफी असर पड़ा है और कई बड़े नेता इसको लेकर चिंता जाहिर कर चुके हैं।

बड़ी खबर: सुप्रीम कोर्ट ने राजनीतिक पार्टियों को दिया बड़ा झटका, जनता में छाई खुशी की लहर

बड़ी खबर: सुप्रीम कोर्ट ने राजनीतिक पार्टियों को दिया बड़ा झटका, जनता में छाई खुशी की लहर...




चुनावी मौसम में राजनीतिक पार्टियों की तरफ से विवादित बयान और आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। जिसको लेकर फिलहाल सुप्रीम कोर्ट एक्शन में आ चुका है। जानकारी के लिए बता दें हाल ही में देश की सर्वोच्च अदालत ने राजनीतिक पार्टियों को लेकर एक ऐसा आदेश जारी किया है, जिसे सुनकर सभी राजनीतिक पार्टियों के होश उड़ गए हैं। साथ ही सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सुनकर जनता में भारी खुशी की लहर है।



दरअसल बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट तौर पर आदेश दिया है कि यदि कोई भी राजनीतिक पार्टी किसी आपराधिक रिकॉर्ड वाले व्यक्ति को चुनाव में टिकट देती है तो उस राजनीतिक पार्टी को उसका कारण बताना पड़ेगा। साथ ही सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रिक मीडिया पर उस अपराधिक रिकॉर्ड वाले नेता के अपराध खुले तौर पर छापे जाएंगे। जिससे जनता को पता चल सके कि आखिरकार इस नेता ने क्या-क्या अपराध किए हैं।



सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश का पूरी तरह से पालन हो, इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को सौंपी है। चुनाव आयोग सभी आपराधिक रिकॉर्ड वाले व्यक्तियों का डाटा राजनीतिक पार्टियों से लेगा और उसे हर तरह की मीडिया पर अपलोड करवाया जाएगा। यदि कोई राजनीतिक पार्टी सुप्रीम कोर्ट के आदेश को नहीं मानती है तो उस पर 'कोर्ट की अवमानना' का केस चलेगा। जो कि भारत में एक संगीन अपराध माना जाता है क्योंकि भारत का संविधान किसी भी नागरिक, संस्था या पार्टी को कोर्ट की अवमानना करने का अधिकार तनिक भी नहीं देता है।

सुप्रीम कोर्ट का यह ऐतिहासिक फैसला आपको कैसा लगा? आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही हमारे चैनल को फॉलो करें।

(

भारत का पाकिस्तान पर जबरदस्त हमला, बिलबिलाया इमरान खान! देखें पूरी रिपोर्ट

भारत का पाकिस्तान पर जबरदस्त हमला, बिलबिलाया इमरान खान! देखें पूरी रिपोर्ट.......




नई दिल्ली। बहुत दिन बाद ऐसा हुआ है कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई मोर्चों पर एक साथ हमला बोला है। भारत का इस तरह आक्रामक रुख देख कर पाकिस्तान के होश उड़ गये हैं। भारत पर पहला हमला इंडियन आर्मी चीफ एमएम नरवणे ने किया। जनरल नरवणे ने कहा कि पाकिस्तान न कोरोना महामारी देख रहा है और न रोजा-रमजान। पाकिस्तान की कायर फौज और आईएसआई भारत के साथ-साथ अफगानिस्तान में भी आतंक फैला रही हैं।
जनरल नरवणे ने कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के लिए आजाद है, वो वक्त और स्थान तय कर मुंहतोड़ जवाब देती रही। वहीं भारत के ही विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान की इमरान सरकार से कहा है कि गिलगिट बाल्टिस्तान से अवैध कब्जा हटाए और तुरंत खाली करे। पूरा जम्मू-कश्मीर और गिलगिट बालटिस्तान भारत का अभिन्न हिस्सा हैं। इन हिस्सों पर पाकिस्तान की सरकार या अदालतें कोई भी फैसला नहीं लेसकती हैं।
दरअसल, पाकिस्तान की अदालत ने कथित तौर पर गिलगित बालटिस्तान में चुनाव करवाने और वहां सरकार बनाने के आदेश दिये हैं। इस पर भारत की ओर कड़ी प्रतिक्रिया दी गयी। पाकिस्तान के सीनियर डिप्लोमेट को बुलाकर एक डिमार्श भी सौंपा। विदेश मंत्रालय ने पाकिस्‍तान को साफ कर दिया है कि जम्‍मू कश्‍मीर और लद्दाख का पूरा क्षेत्र जिसमें गिलगित-बाल्टिस्तान का हिस्‍सा भी आता है, वह भारत का आंतरिक भाग है। भारत ने साथ ही यह भी साफ कर दिया है कि इस मसले पर भारत की स्थिति साल 1994 में संसद में पास हुए प्रस्‍ताव में नजर आई थी जिसे सर्वसम्‍मति से पास किया गया था। पाकिस्‍तान या फिर इसकी न्‍यायपालिका के पास कोई अधिकार नहीं है कि वह इस पर गैर-कानूनी और जबरन कब्‍जा करे।
उधर जनरल नरवाणे ने कहा है कि जबतक पाकिस्तान राज्य प्रायोजित आतंकवाद की अपनी नीति नहीं छोड़ता, हम उचित और सटीक तरीके से जवाब देना जारी रखेंगे। उन्होंने पाक को चेतावनी देते हुए कहा कि भारतीय सेना संघर्ष विराम के उल्लंघन और आतंकवाद को समर्थन देने के सभी कार्यों को समुचित जवाब देगी।

लॉकडाउन 3.0: गुजरात के सूरत में मजदूरों पर पुलिस लाठीचार्ज, प्रियंका ने कसा तंज

लॉकडाउन 3.0: गुजरात के सूरत में मजदूरों पर पुलिस लाठीचार्ज, प्रियंका ने कसा तंज....




नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना वायरस महामारी के बीच गुजरात के सूरत में हालात सामान्य नहीं हैं। एक ओर जहां कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, वहीं अब मजदूरों और पुलिस के बीच झड़प भी देखने को मिल रही है। पुलिस को भीड़ को काबू करने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा है।
दरअसल, मजदूरों अपने घर जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनके लिए अभी तक इंतजाम नहीं हो पाया है। इस वजह से उनका गुस्सा सड़कों पर ही उतर आया। इस दौरान वे पुलिस से भी जा भिड़े। बाद में पुलिक को बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज करना पड़ा।
These scenes yet again from Surat are heartbreaking, I will not blame the government or the CM here, but some way needs to be found, else will lead to more chaos. https://t.co/rRzkXIqLqN

— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) May 4, 2020
उधर, शिवसेना की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने इसको लेकर तंज कसते हुए ट्वीट किया है। वह लिखती हैं, 'सूरत से यह दृश्य दिल को झकझोर देने वाला है। मैं सरकार को दोष नहीं दूंगी और ना ही मुख्यमंत्री को, लेकिन कुछ तो रास्ता निकालना ही होगा। नहीं तो और भी ज्यादा अव्यवस्था फैल जाएगी।'
गुजरात के सूरत में इससे पहले भी मजदूरों का रोष देखने को मिला था, लेकिन उस समय भी हालात को पुलिस ने काबू कर लिया था। लेकिन विपक्ष ने भाजपा शासित इस प्रदेश के गुजरात मॉडल पर ही सवाल खड़े कर दिए थे। दरअसल, केंद्र और गुजरात में भाजपा की ही सरकारें हैं। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से अब तक 42,000 से ज्यादा मामले आ चुके हैं। इनमें 1,373 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 11,707 लोगों को ठीक किया जा चुका है।
संदर्भ पढ़ें रिपोर्ट
16डिसलाइक
दोस्तों संग शेयर करें
रजनीकांत कहां?- अगर रजनीकांत राजनीति में आते हैं तो क्या उन्हें BJP में शामिल होना चाहिए?
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत अगर राजनीति में आते हैं तो क्या उन्हें BJP के साथ मिलकर शुरूआत करनी चाहिए? कॉमेंट करें

प्रियंका गांधी का सरकार से सवाल- 'नमस्ते ट्रंप' पर 100 करोड़ खर्च किए तो फिर मजदूरों के लिए .....

प्रियंका गांधी का सरकार से सवाल- 'नमस्ते ट्रंप' पर 100 करोड़ खर्च किए तो फिर मजदूरों के लिए मुफ्त रेल यात्रा क्यों नहीं?










(
नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रवासी श्रमिकों से रेलवे द्वारा कथित तौर पर किराया लिए जाने को लेकर सोमवार को सरकार पर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने सवाल किया कि जब 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम पर 100 करोड़ रुपये खर्च किए जा सकते हैं तो फिर संकट के समय मजदूरों को मुफ्त रेल यात्रा की सुविधा उपलब्ध क्यों नहीं कराई जा सकती?
प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ''मजदूर राष्ट्र निर्माता हैं. मगर आज वे दर दर की ठोकर खा रहे हैं. यह पूरे देश के लिए आत्मपीड़ा का कारण है.'' प्रियंका ने सवाल किया, ''जब हम विदेश में फंसे भारतीय नागरिकों को हवाई जहाज से निशुल्क वापस लेकर आ सकते हैं, जब नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में सरकारी खजाने से 100 करोड़ रु खर्च कर सकते हैं, जब रेल मंत्री पीएम केयर्स कोष में 151 करोड़ रु दे सकते हैं तो फिर मजदूरों को आपदा की इस घड़ी में निशुल्क रेल यात्रा की सुविधा क्यों नहीं दे सकते?''

कांग्रेस महासचिव ने कहा, ''भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि वह घर लौटने वाले मजदूरों की रेल यात्रा का पूरा खर्च उठाएगी.'' गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को कहा कि इन मजदूरों के लौटने पर होने वाले खर्च का वहन पार्टी की प्रदेश इकाइयां करेंगी.
प्रियंका ने एक बयान में कहा, ''कांग्रेस ने कामगारों की इस निशुल्क रेलयात्रा की मांग को बार-बार उठाया है. दुर्भाग्य से न सरकार ने एक सुनी और न ही रेल मंत्रालय ने. इसलिए कांग्रेस ने यह निर्णय लिया है कि हर प्रदेश कांग्रेस कमेटी हर जरूरतमंद श्रमिक व कामगार के घर लौटने की रेल यात्रा का टिकट खर्च वहन करेगी.''

कांग्रेस विधायक बोले - BJP मुझे क्या खरीदेगी मैं तो मोदी को ही खरीद लूंगा

कांग्रेस विधायक बोले - BJP मुझे क्या खरीदेगी मैं तो मोदी को ही खरीद लूंगा

भोपाल। मध्यप्रदेश में चल रही राजनीतिक उठापटक का पटाक्षेप सत्ता-पलट से जोड़कर देखा जाने लगा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद से भी कांग्रेस में काफी हलचल मची हुई है। उधर सिंधिया के भाजपा में बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस के समर्थक रोजाना ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुतला जला रहे है। उधर श्योपुर जिले के कांग्रेस विधायकों को खरीदने संबंधी आरोपों में श्योपुर विधायक बाबू जंडेल द्वारा कहा गया कि बीजेपी मुझे क्या खरीदेगी मैं तो मोदी को ही खरीद लूंगा।
विधायक बाबू जंडेल के द्वारा दिए गए बयान को लेकर सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़ चुके पूर्व जिलाध्यक्ष बृजराज सिंह चौहान ने तंज कसा है और कहा है कि जनता ने ये कैसा विधायक चुना है। हालांकि चौहान अभी भाजपा में शामिल नहीं हुए हैं, लेकिन उन्होंने मोदी को खरीदने के विधायक को बयान को बचकाना बताते हुए कहा कि जनता भी सोच रही होगी कि हमने कैसा विधायक चुना है। चौहान ने अब खुलकर विधायक के कार्यकाल में भ्रष्टाचार बढऩे का आरोप भी लगाया है।

Andडिसलाइ

कांग्रेस ने सोनिया गांधी और सीता माँ को लेकर की पोस्ट, बीजेपी नेता बोला – कहां तक गिरेगी…

कांग्रेस ने सोनिया गांधी और सीता माँ को लेकर की पोस्ट, बीजेपी नेता बोला – कहां तक गिरेगी…

Ke

जहां एक तरफ भारत में कोरोना संक्रमण तेज़ी से बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर राजनीतिक पार्टियां भी एक दूसरे पर आरोप लगाने में पीछे नहीं हट रही हैं।
हाल ही में कांग्रेस पार्टी से जुड़े एक ट्विटर एकाउंट पर मां सीता और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर एक पोस्ट वायरल हुआ, जिसमें लिखा था कि सीता माँ नेपाल की थी, त्रेता युग में राक्षस इनके चरित्र पर सवाल उठाते थे, अपशब्द कहते थे।

दूसरी तरफ सोनिया गांधी की तस्वीर लगी थी और लिखा था – सोनिया माँ इटली की थी, कलयुग में राक्षस इनके चरित्र पर सवाल उठा रहे हैं, अपशब्द कह रहे हैं।

इस पोस्ट पर बीजेपी के बड़े नेता और प्रवक्ता संबित पात्रा ने लिखा कि ये क्या है? आखिर कहां तक गिरेगी कांग्रेस? आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को पांच हज़ार से अधिक लोग रीट्विट कर चुके थे, वहीं 18.5 हज़ार से ज़्यादा लोग इस पोस्ट को पसंद कर चुके थे।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर लिखा खत, दिए पांच सुझाव

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर लिखा खत, दिए पांच सुझाव

And
 
कोरोना के इस दौर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह सातवां पत्र है.

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना वायरस के चलते एक बार फिर दिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुझाव दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पांच सुझाव देते हुए कहा कि छोटे एवं मध्यम उद्योग को बचाने के लिए हमें उनकी मदद करने की आवश्यकता है.
सोनिया गांधी ने सुझाव देते हुए कहा, 1 लाख करोड़ रु. के‘एमएसएमई सेक्टर वेज प्रोटेक्शन’ पैकेज की घोषणा की जाए। इससेइन नौकरियों को बचाया जा सके. उन्होंने दूसरा सूझाव देते हुए कहा कि 1 लाख करोड़ रु. के ‘क्रेडिट गारंटी फंड’ का गठन किया जाए. इससे इस सेक्टर में तत्काल लिक्विडिटी आएगी और एमएसएमई को जरूरत पड़ने पर पर्याप्त पूंजी उपलब्ध हो सकेगी.
तीसरे सुझाव में सोनिया गांधी ने कहा, ''आरबीआई द्वारा उठाए गए कदम कमर्शियल बैंकों के जमीनी क्रियान्वयन में भी दिखाई दें, जिससे एमएसएमई इकाईयों को पर्याप्त, आसान दरों पर व जल्द से जल्द कर्ज सुनिश्चित हो सके. इसके अलावा आरबीआई के मोनेटरी निर्णयों को सरकार की संपूर्णवित्तीय मदद मिले, जिससे इन इकाईयों को लाभ पहुंचे.
चौथा सुझाव उन्होंने देते हुए कहा है कि लोन के भुगतान के लिए आरबीआई द्वारा घोषित लोन मोरेटोरियम का लाभ एमएसएमई इकाईयों के लिए 3 माह से आगे बढ़ाकर इसका विस्तार किया जाए. सरकार को एमएसएमई के लिए टैक्स में छूट/कटौती तथा अन्य सेक्टरविशेष समाधान भी तलाशने चाहिए और पांचवां, अत्यधिक कोलेटरल सिक्योरिटी के चलते एमएसएमई इकाईयों को कर्ज नहीं मिलपाता. एमएसएमई इकाईयों के लिए ‘मार्जिन मनी’ की सीमा भी मौजूदा स्थिति में बहुत अधिक है. इन कारणों से एमएसएमईसेक्टर को कर्ज की उपलब्धता कम है. इस समस्या का फौरन समाधान करना भी अति आवश्यक है.
इसके साथ ही सोनिया गांधी ने यह भी कहा कि माईक्रो, स्मॉल एवं मीडियम उद्योग (‘एमएसएमई’) देश की जीडीपी में एक तिहाई का योगदान देते हैं एवं हमारे देश के कुल निर्यातमें 50 प्रतिशत हिस्सा इस सेक्टर का है. एमएसएमई सेक्टर की 6.3 करोड़ इकाईयों में 11 करोड़ से अधिक लोग रोजगार पाते हैं. कोरोना के इस दौर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह सातवां पत्र है.

ममता ने दिया भाजपा को नया नाम, सुन कर हैरान रह जाएंगे आप

ममता ने दिया भाजपा को नया नाम, सुन कर हैरान रह जाएंगे आप
For


दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल लगातार गरमाया हुआ है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली चुनाव के बहाने भाजपा पर निशाना साधा है। ममता ने कहा कि भाजपा दंगाबाज और बंदूकबाज पार्टी है। तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने 5 फरवरी को पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में एक रैली को संबोधित कर रही थीं।



ममता बनर्जी ने कहा कि दिल्ली में भाजपा बुरी तरह से चुनाव हार रही है। वे लगातार चुनाव हार रहे हैं। इसलिए नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर लेकर आए हैं। जिन्होंने गांधी को मारा वे आज उत्सव मना रहे हैं। वे सोचते हैं कि वे लोगों को इस देश से बाहर निकाल देंगे। लेकिन, उनकी बजाए देश के लोग ही उनको इस देश से निकाल बाहर करेंगे। चुनाव से पहले वे पाकिस्तान की बात करते हैं। मेरा देश हिंदुस्तान है। हम पाकिस्तान के बारे में क्यों चिंता करें?

ममता बनर्जी ने कहा कि दिल्ली के शाहीनबाग में महिलाएं शांतिपूर्ण तरीके से बैठी हैं। उनके ऊपर फायरिंग की जा रही है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कहते हैं, अगर भाजपा की बात नहीं मानी जाएगी तो उन पर फायरिंग की जाएगी। यह कैसे संभव हो सकता है? तृणमूल कांग्रेस कम्युनल पार्टी नहीं है। वे बाहरी पार्टियां हैं जो हर मुद्दे को सांप्रदायिक बनाना चाहती हैं। जब तक हम सत्ता में हैं, किसी को डरने की जरूरत नहीं है। हमें धर्म के बारे में प्रमाणपत्र आप से नहीं चाहिए। आप अपने अभिभावकों के प्रमाणपत्र इकट्ठे करें।