रणवीर ने किया खुलासा, दीपिका आधी रात इस चीज के लिए होती है उत्तेजित
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने अपनी पत्नी व अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की एक तस्वीर को साझा किया है, जिसे देखकर पता चलता है कि दीपिका को मीठा खाना कितना पसंद है। यह एक स्वीट हेजलनट कोकोआ स्प्रेड का जार है, जिसका लुफ्त दीपिका उस वक्त उठा रही होती हैं, जब आधी दुनिया सोई रहती है।
रणवीर ने इंस्टाग्राम पर दीपिका की एक तस्वीर को साझा किया है, जिसमें दीपिका इस कोकोआ स्प्रेड को चम्मच से खाती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही जार में से कंपनी के लेबल को हटाकर एक दूसरा लेबल लगाया गया है, जिसमें 'खिलजी' लिखा हुआ है। रणवीर ने अपने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'रात के अंधेरे में वह खिलजी को निगल गई!'
रणवीर ने खिलजी का जिक्र अपनी फिल्म 'पद्मावत' से किया, जिसे संजय लीला भंसाली ने निर्देशित किया था। ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में दीपिका ने रानी पद्मावती के किरदार को निभाया था, जबकि रणवीर, अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में नजर आए थे, जिन्होंने फिल्म के मुताबिक, रानी पद्मावती को हासिल करने के लिए महाराजा रतन सिंह को मार दिया था। हालांकि रानी पद्मावती ने जौहर कर अलाउद्दीन के इरादें को कामयाब नहीं होने दिया था
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने अपनी पत्नी व अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की एक तस्वीर को साझा किया है, जिसे देखकर पता चलता है कि दीपिका को मीठा खाना कितना पसंद है। यह एक स्वीट हेजलनट कोकोआ स्प्रेड का जार है, जिसका लुफ्त दीपिका उस वक्त उठा रही होती हैं, जब आधी दुनिया सोई रहती है।
रणवीर ने इंस्टाग्राम पर दीपिका की एक तस्वीर को साझा किया है, जिसमें दीपिका इस कोकोआ स्प्रेड को चम्मच से खाती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही जार में से कंपनी के लेबल को हटाकर एक दूसरा लेबल लगाया गया है, जिसमें 'खिलजी' लिखा हुआ है। रणवीर ने अपने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'रात के अंधेरे में वह खिलजी को निगल गई!'
रणवीर ने खिलजी का जिक्र अपनी फिल्म 'पद्मावत' से किया, जिसे संजय लीला भंसाली ने निर्देशित किया था। ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में दीपिका ने रानी पद्मावती के किरदार को निभाया था, जबकि रणवीर, अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में नजर आए थे, जिन्होंने फिल्म के मुताबिक, रानी पद्मावती को हासिल करने के लिए महाराजा रतन सिंह को मार दिया था। हालांकि रानी पद्मावती ने जौहर कर अलाउद्दीन के इरादें को कामयाब नहीं होने दिया था
0 comments: