दहेज कम मिलने से नाराज था आर्मी जवान, शराब के नशे में ये काम किया पत्नी के साथ..........
For
बालोद. एक महिला ने अपने आर्मी जवान पति पर दहेज प्रताडऩा का आरोप लगाया है। पत्नी का आरोप है कि उसका पति दहेज के लिए मारपीट भी करता है जिससे वह परेशान रहती है। महिला की शिकायत पर डौंडीलोहारा पुलिस, पति के खिलाफ धारा 498 के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
शिकायतकर्ता महिला, पति धनसिंह कोवाची (27) ग्राम नलपानी की रहने वाली है। उन्होंने बताया कि उसका विवाह 2017 में सामाजिक रीति रिवाज के साथ धनसिंह कोवाची के साथ हुआ। उसका मायका टिकरापारा बालोद है। विवाह के बाद से ससुराल ग्राम नलपानी में अपने सास-ससुर के साथ रहती हूं। विवाह के बाद अक्टूबर 2017 से पति उससे दहेज के नाम पर लगातार मारपीट करता है।
जान से मारने की कोशिश की
मायके की ओर से दिए गए सोने के मंगलसूत्र, सोने की रिंग और चेन को भी बेच दिया है। जब मैं कहती हूं कि शादी में बहुत खर्च किया है तो कहां से देंगे, तब मारपीट करते है। पति जब भी छुट्टी में घर आते हैं तो शराब पीकर मारपीट करते हैं।
2 अप्रैल 2020 को रात में पति ने उसका गला दबाने की कोशिश की। मारपीट के दौरान गले और सिर में चोट लगी है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।
For
बालोद. एक महिला ने अपने आर्मी जवान पति पर दहेज प्रताडऩा का आरोप लगाया है। पत्नी का आरोप है कि उसका पति दहेज के लिए मारपीट भी करता है जिससे वह परेशान रहती है। महिला की शिकायत पर डौंडीलोहारा पुलिस, पति के खिलाफ धारा 498 के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
शिकायतकर्ता महिला, पति धनसिंह कोवाची (27) ग्राम नलपानी की रहने वाली है। उन्होंने बताया कि उसका विवाह 2017 में सामाजिक रीति रिवाज के साथ धनसिंह कोवाची के साथ हुआ। उसका मायका टिकरापारा बालोद है। विवाह के बाद से ससुराल ग्राम नलपानी में अपने सास-ससुर के साथ रहती हूं। विवाह के बाद अक्टूबर 2017 से पति उससे दहेज के नाम पर लगातार मारपीट करता है।
जान से मारने की कोशिश की
मायके की ओर से दिए गए सोने के मंगलसूत्र, सोने की रिंग और चेन को भी बेच दिया है। जब मैं कहती हूं कि शादी में बहुत खर्च किया है तो कहां से देंगे, तब मारपीट करते है। पति जब भी छुट्टी में घर आते हैं तो शराब पीकर मारपीट करते हैं।
2 अप्रैल 2020 को रात में पति ने उसका गला दबाने की कोशिश की। मारपीट के दौरान गले और सिर में चोट लगी है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।
And then you should
0 comments: