हनुमान बेनीवाल के स्वास्थ्य को लेकर एक बड़ी खबर

मेरे शीघ्र स्वस्थ होने की मिल रही लाखों दुआओं एवं शुभकामनाओं से अभिभूत हूँ

कोरोना रूपी वैश्विक महामारी के दौर में चिकित्सकों,पैरा मेडिकल स्टाफ व चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े लोगों का बहुत बड़ा योगदान जन सेवा में रहा,हमारे राज्य व देश के मेडिकल स्टाफ में कृतव्य भाव के साथ अपनत्व भी है जिससे मरीजों को स्वास्थ्य लाभ जल्दी प्राप्त होता है !


राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संस्थापक एवं नागौर सांसद श्रीहनुमान बेनीवाल कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद राजस्थान समेत उत्तर भारत से उनके लाखों चाहने वाले दुआएं एवं शुभकामनाएं दे रहें हैं।

कल शाम को नागौर सांसद ने एक ट्वीट में लोगों के इस अभूतपूर्व स्नेह के लिए धन्यवाद दिया।

न्यूज़ थड़ी से विशेष वार्ता में हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मैंने आज तक निस्वार्थ भाव से प्रदेश के किसान जवान की आवाज़ उठाई एवं मेरे सामर्थ्य अनुसार सदैव उनकी सेवा करने की कोशिश की, आज जब मैं कोरोना पॉजिटिव हूँ तो मेरे युवा साथियों द्वारा की जा रही दुआओं से मैं अभिभूत हूँ।

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि कोरोना के इस दौर ने मुझे दोगुनी ताकत के साथ जनसेवा का संदेश दिया है कि कोरोना से नेगेटिव होने के बाद पूरी जान से मेरे किसान भाइयों की सेवा करूँ।

ईश्वर शायद मुझे मेरे जीवन का आंकलन करने के लिए इस दौर से गुजार रहा है।

Related Posts:

1 comment:

  1. CRPF Recruitment 2020 – Specialist Medical Officer | 85,000 Salary
    Apply

    ReplyDelete