rrr

'रामायण' के शूटिंग के दौरान की ये 7 दुर्लभ तस्वीरें आपने नहीं देखी होगी

'रामायण' के शूटिंग के दौरान की ये 7 दुर्लभ तस्वीरें आपने नहीं देखी होगी

देश में जहाँ एक तरफ कोरोना से महामारी से लोग भयभीत है वहीँ लोगों के मनो सुकून के लिए दूरदर्शन ने लोगों की लोकप्रिय सीरियल 'रामायण' को एक बार फिर से टेलीकास्ट कर दिया है जिसकी लोकप्रियता आसमान छूती जा रही है|

जैसा के हर रामायण के दर्शक को पता है की 'रामायण' को रामानंद सागर ने बनाया था जिसमे मुख्य पात्र में नजर आये थे अरुण गोविल, सुनील लाहिरी, दीपिका, दारा सिंह, अरविन्द त्रिवेदी, विजय अरोरा और पद्मा खन्ना से कलाकार. आज हम आपको रामायण के शूटिंग के दौरान की कुछ अनदेखी दुर्लभ तसवीरें दिखानेवाले है, तो आइये देखते है|


आज हम छोटे परदे पर 'वी एफ एक्स' और 'ग्राफ़िक्स' का इस्तेमाल आम है पर उस ज़माने में ग्राफिक्स और 'वी एफ एक्स' के जगह नीले और हरे परदे का प्रयोग किया जाता था जैसा के आम अरविन्द त्रिवेदी यानी रावण को आप पुष्पक विमान के साथ देख रहे है|


शायद ही कोई ऐसा इन्सान होगा जिसने सीता का स्वयंवर उत्सुकता के साथ न देखा हो पर क्या अपने शूटिंग के दौरान की ये तसवीरें देखी है जिसमे रामानंद अरुण गोविल यानी राम को सीन समझाते नजर आ रहे है|


शायद आपको पता न हो की राम और रावण का किरदार निभानेवाले अरविन्द और अरुण गोविल एक बेहद अच्छे दोस्त रहे है और उनके दोस्ती के सबूत के तौर पर आज शूटिंग के दौरान की ये तसवीरें देख रहे है|


ये तस्वीर उस एपिसोड की है जब राम ने रावण का वध करके अयोध्या पुन्हा अवागमन किया था और उस समय शूटिंग के दौरान कुछ इस तरह का माहोल था|


रामायण में एक ऐसा सीन भी आया था जिसे राम को करने में काफी दिक्कत हो रही थी जिसे रामानंद ने काफी समय तक समझाया था और आपको जानकर हैरानी होगी की रामायण के अधिकतर हिस्से की शूटिंग रात में हुई थी और इस सीन में भी आप रात का माहोल जान सकते है|


आपको बताते चले की रामायण की शूटिंग मुंबई में ना होकर गुजरात में की गयी थी जिसमे उन्हें जूनियर आर्टिस्ट भी गुजरात से लिए थे और रावण यानी अरविन्द त्रिवेदी जैसे कलाकार भी गुजरात की देंन है|for

0 comments: