धोनी की वापसी के सवाल पर भड़के रोहित शर्मा, हरभजन ने कहा- देश के लिये नहीं खेलना चाहते

धोनी की वापसी के सवाल पर भड़के रोहित शर्मा, हरभजन ने कहा- देश के लिये नहीं खेलना चाहते



नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते जहां दुनिया भर में किसी भी तरह का खेल आयोजन नहीं हो पा रहा वहीं भारत में 29 मार्च से शुरु होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन को भी अनिश्चितकालीन समय तक के लिये रद्द कर दिया गया है। इस बीच लगभग सभी देश लॉकडाउन में चले गये हैं और खिलाड़ी अपने घरों में परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। जहां आईपीएल को अनिश्चितकालीन समय तक के लिये रद्द कर दिया गया है वही फैन्स के बीच एक सवाल ने एक बार फिर से तेजी पकड़ ली है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी जो कि पिछले 10 महीने से क्रिकेट से ब्रेक पर हैं, वह आईपीएल के जरिये टीम में वापसी करना चाहते थे।

कोच रवि शास्त्री ने उम्मीद जताई थी कि धोनी आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन करके अपनी टीम के लिये टी20 विश्व कप में एक बार फिर वापसी कर सकते हैं, हालांकि आईपीएल के स्थगित होने के बाद एक बार फिर से अनिश्चितता के बादल छा गये हैं और उनकी वापसी और रिटायरमेंट को लेकर फिर से अटकलें उठने लगी हैं।

और पढ़ें: ICC की बैठक में खुला IPL 2020 का रास्ता, अब इस महीने शिफ्ट हो सकता है T20 विश्व कप

एमएस धोनी के संन्यास या वापसी को लेकर फैन्स आये दिन किसी न किसी दिग्गज के सामने सवाल रख देते हैं जिसके बाद वो दिग्गज अपनी प्रतिक्रिया रखते हैं, हालांकि फैन्स का यही सवाल रोहित शर्मा के परेशानी का सबब बन बैठा और उन्होंने गुस्से में इसका जवाब दिया। दरअसल रोहित शर्मा अपने पूर्व साथी और दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट कर रहे थे लेकिन तभी फैन्स ने धोनी की वापसी को लेकर सवाल किया जिस पर रोहित शर्मा गुस्सा हो बैठे तो वहीं हरभजन सिंह ने दो टूक जवाब दिया।

और पढ़ें: जब डिप्रेशन के चलते आ रहा था सुसाइड का ख्याल, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने किया खुलासा



जाकर धोनी से पूछो वो क्या चाहते हैं

धोनी की वापसी को लेकर जब सीमित ओवर्स के उपकप्तान रोहित शर्मा से लोगों ने सवाल किया तो रोहित शर्मा झुंझला उठे और गुस्से में पहले इसका जवाब दिया।

उन्होंने कहा, 'यह सवाल कृपया आप धोनी से पूछिए। हमें नहीं पता कि उनके साथ क्या हुआ है या वह क्या चाहते हैं।'


हरभजन बोले- देश के लिये नहीं खेलना चाहते धोनी

वहीं इस सवाल के जवाब में ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि उन्हें लगता है एमएस धोनी अब भारतीय टीम के लिये नहीं खेलना चाहते हैं, और 2019 विश्व कप उनका आखिरी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट था।

उन्होंने कहा, 'आपको यह देखना चाहिए कि धोनी भारत के लिए खेलना चाहते हैं या नहीं। मेरे ख्याल से वह जानते थे कि 2019 वर्ल्ड कप उनका भारतीय टीम के लिए आखिरी टूर्नामेंट था। हालांकि मुझे लगता है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अभी खेलते हुए नजर आयेंगे।'


परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं धोनी

गौरतलब है कि धोनी फिलहाल क्रिकेट से दूर परिवार के साथ समय बिता रहे हैं, हालांकि वह आईपीएल के 13वें सीजन के लिये चेन्नई में अभ्यास सत्र का हिस्सा बनने पहुंचे थे लेकिन कोरोना वायरस के चलते जैसे ही लॉकडाउन का ऐलान हुआ वह वापस अपने परिवार के पास पहुंच गये।

आपको बता दें कि धोनी ने अपना आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में खेला था, जहां पर उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच के बाद से वह लगातार मैदान से दूर हैं और लोग उनके संन्यास और वापसी को लेकर लगातार अटकलें लगाते रहते हैं।
For

0 comments: