लुक हो या फिर हो फीचर्स की बात रॉयल एनफील्ड को हर तरह से मात देती है यह बाइक, कीमत बस इतनी



भारत में रॉयल एनफील्ड को चुनौती देने वाली अब कई बाइक्स भारत में मौजूद है। इनमें जावा 42 और बेनेली इम्पीरियल 400 जैसी बाइक्स का नाम शामिल है। 

सनसनीख़ेज़ ख़बर -  अभिनंदन बोले पुलवामा आतंकी हमला मे भाजपा की साजिश, ओर इमरान मोदी की मदद कर रहे;? जाने क्या है सच्चाई

इस पोस्ट में आज हम बेनेली इम्पीरियल 400 बाइक के बारे में बात करने वाले है। हाल ही में बेनेली ने इम्पीरियल 400 बाइक की कीमतों को 10 हजार रुपये से बढ़ाया है।

भारत में इस बाइक की कीमत पहले 1.79 लाख रुपये थी जो अब बढ़कर 1.89 लाख रुपये हो गई है। मुख्य रूप से रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को टक्कर देने वाली इस बाइक का इंजन 20 बीएचपी का पावर 29 न्यूटन मीटर के टार्क पर प्रदान करता है। 

बीएस-6 इंजन के अपडेट के अलावा कंपनी ने बाइक में अब और कोई बदलाव नही किया है।

यह बाइक 19 इंच के फ्रंट और 18 इंच के रियर एलाय व्हील के साथ आती है। ब्रेकिंग के लिए इस बाइक में फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक के साथ ड्यूल चैनल एबीएस का इस्तेमाल किया गया है। 

ये बाइक खास तौर पर लंबे सफर के लिए बनाई गई बाइक है।

Related Posts:

0 comments: